Thursday, November 6, 2008

प्रिया तुम पास नहीं हो

फूल आई कचनार
प्रिया तुम पास नहीं हो
रातें हुईं पहार
प्रिय तुम पास नहीं हो

सूख गई मन की चिकनाई
गुजरी रात भोर हो आई
बिसर गई मनुहार
प्रिया तुम पास नहीं हो
लगते घर के कमरे खाली
ज्यों शरबत की चटकी प्याली
सूना सब संसार
प्रिया तुम पास नहीं हो

मेरा हाल हुआ है ऐसे
बिना नमक की दाल हो जैसे
घर में नहीं अचार
प्रिया तुम पास नहीं हो
मुँह उठाए फिरता हूँ ऐसे
बिना धनी की भैंस हो जैसे
पूंछ उठाए - खूंटा तोड़े भरती है हुंकार
प्रिया तुम पास नहीं हो

खा-पीकर फिर मौज मनाई
निंदा-रस की चाट उड़ाई
अपनी खातिर माथा कूटा
पर-स्वारथ को मैल न छूटा
ज़िंदगानी दिन-रात खरचकर
महिने की हुई पगार
प्रिया तुम पास नहीं हो

3 comments:

राज भाटिय़ा said...

बहुत खुब , भाई बस एक बार बीबी से दुर गया था, इस मई महीने मै... ओर उस स्थिति से आप की कविता बिलकुल सही लगी.
धन्यवाद

Udan Tashtari said...

क्या बात है आत्माराम जी. बहुत खूब!! आनन्द आ गया.

रंजना said...

वाह ! वियोग श्रृंगार का सुंदर भावपूर्ण मनोहारी चित्रण किया है आपने.बहुत सुंदर......